ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने छह महीने के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है। गौरतलब है कि देश में किसान आंदोलन कर रहें हैं। ऐसे में योगी सरकार ने यह अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
/ptc-up/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/gazipur-boder-1_57103ee933a9f01c86aacd9689dce988_1280X720.webp)
अधिसूचना के अनुसार लोक हित में ऐसा करना आवश्यक है। सरकारी विभागों, राज्य सरकार के अधीन सभी निगमों और प्राधिकरणों पर भी यह नियम लागू होगा।