Saturday 24th of January 2026

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एक्शन में सीएम धामी, होमगार्ड निदेशक (डिप्टी कमांडेंट) पर गिरी गाज

Reported by: Tripurari Mishra  |  Edited by: Atul Verma  |  January 24th 2026 04:38 PM  |  Updated: January 24th 2026 04:38 PM

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एक्शन में सीएम धामी, होमगार्ड निदेशक (डिप्टी कमांडेंट) पर गिरी गाज

देहरादून, 24 जनवरी। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर सख्ती के साथ सामने आई है। होमगार्ड्स-नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री की खरीद से जुड़े बड़े मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम ने निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ये मामला वित्तीय साल 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की गईं और नियमों की अनदेखी करते हुए खरीद को अंजाम दिया गया।

जांच रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और उल्लंघन की पुष्टि

महानिदेशक, होमगार्ड्स-नागरिक सुरक्षा, देहरादून द्वारा शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और प्रक्रियागत उल्लंघन की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के आधार पर महानिदेशक की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ने न केवल निलंबन की कार्रवाई की, बल्कि पूरे मामले की गहन जांच के लिए संयुक्त जांच समिति (Joint Inquiry Committee) के गठन के भी निर्देश दिए हैं।

भ्रष्टाचार को लेकर सरकार नहीं करेगी कोई  समझौता- सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पद या रैंक चाहे जो भी हो, यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की इस कार्रवाई को प्रशासनिक हलकों में एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के लिए अब कोई जगह नहीं है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network