Saturday 21st of December 2024

Vidhan Sabha Live Update: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, सदन में अमित शाह की टिप्पणी को लेकर हंगामा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 19th 2024 11:53 AM  |  Updated: December 19th 2024 01:10 PM

Vidhan Sabha Live Update: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, सदन में अमित शाह की टिप्पणी को लेकर हंगामा

Dec 19, 2024 01:10 PM

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

हंगामे के बीच यूपी विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि सपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया, विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार शांत रहने की अपील की। लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।

Dec 19, 2024 12:10 PM

निष्कासित सपा विधायक धरने पर बैठे

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से सदन में बहस के बाद निष्कासित सपा विधायक अतुल प्रधान धरने पर बैठ गए हैं. बता दें कि अतुल प्रधान को बुधवार को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

Dec 19, 2024 12:05 PM

बिना चर्चा के परित हुआ वित्त वर्ष 24-25 का दूसरा अनुपूरक बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में कहा कि ये लोग मन बनाकर आए हैं कि आज सदन नहीं चलने देंगे. सदन में चर्चा नहीं करेंगे. वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट मंजूर करने का प्रस्ताव पेश किया. हंगामें के बीच बिना चर्चा के ही अनुपूरक बजट सदन से पारित करवा लिया गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जानकारी दी कि सर्व सम्मति के साथ अनुपूरक बजट को पारित करवा लिया गया है.

Dec 19, 2024 12:03 PM

विपक्षी दलों के पास कोई एजेंडा नहीं है- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

यूपी विधानसभा के साथ विधानपरिषद का सत्र भी जारी है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है. वो केवल सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं. 


Dec 19, 2024 12:00 PM

सदन में हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के एजेंडे में नहीं

सपा विधायकों का सदन में हंगामा जारी है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कुंभ विपक्ष का एजेंडा नहीं है. इसलिए वे इस पर चर्चा के लिए नहीं तैयार हो रहेहै. मेरा काम हो सदन में चर्चा हो.


Dec 19, 2024 11:55 AM

सदन में हंगामे के बीच दो अधिनियम पारित

यूपी विधानसभा में हंगामें के बीच सरकार ने दो अधिनियम पारित करवाए हैं. दो अधिनियम हैं- उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय ( संशोधन ) अधिनियम उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ( संशोधन ) अधिनियम।

ब्यूरो: Vidhan Sabha Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. कल विधानसभा घेराव के साथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत भी हो गई. शीतकाली सत्र का आज आखिरी दिन है.  सत्र की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई. सपा विधयकों ने अमित शाह की बाबा साहेब आंबेडकर की टिप्पणी को लेकर सदन में हंगामा किया. 

विधानसभा अध्यक्ष सीतश महाना ने पहले सपा विधायकों को शांत करने की कोशिश की लेकिन बादद में वह नाराज हो गए. 

पढ़िए विधानसभा की कार्यवाही से जुड़े लाइव अपडेट

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network