हंगामे के बीच यूपी विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि सपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया, विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार शांत रहने की अपील की। लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से सदन में बहस के बाद निष्कासित सपा विधायक अतुल प्रधान धरने पर बैठ गए हैं. बता दें कि अतुल प्रधान को बुधवार को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया था.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में कहा कि ये लोग मन बनाकर आए हैं कि आज सदन नहीं चलने देंगे. सदन में चर्चा नहीं करेंगे. वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट मंजूर करने का प्रस्ताव पेश किया. हंगामें के बीच बिना चर्चा के ही अनुपूरक बजट सदन से पारित करवा लिया गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जानकारी दी कि सर्व सम्मति के साथ अनुपूरक बजट को पारित करवा लिया गया है.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "विपक्षी दलों के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है। वो केवल सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं...जनता यह देख रही है और समय आने पर जनता इसका जवाब इनको आवश्य देगी... " pic.twitter.com/lyQ12jSpH4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
यूपी विधानसभा के साथ विधानपरिषद का सत्र भी जारी है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है. वो केवल सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं.
सपा विधायकों का सदन में हंगामा जारी है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कुंभ विपक्ष का एजेंडा नहीं है. इसलिए वे इस पर चर्चा के लिए नहीं तैयार हो रहेहै. मेरा काम हो सदन में चर्चा हो.
यूपी विधानसभा में हंगामें के बीच सरकार ने दो अधिनियम पारित करवाए हैं. दो अधिनियम हैं- उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय ( संशोधन ) अधिनियम उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ( संशोधन ) अधिनियम।
ब्यूरो: Vidhan Sabha Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. कल विधानसभा घेराव के साथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत भी हो गई. शीतकाली सत्र का आज आखिरी दिन है. सत्र की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई. सपा विधयकों ने अमित शाह की बाबा साहेब आंबेडकर की टिप्पणी को लेकर सदन में हंगामा किया.
विधानसभा अध्यक्ष सीतश महाना ने पहले सपा विधायकों को शांत करने की कोशिश की लेकिन बादद में वह नाराज हो गए.
पढ़िए विधानसभा की कार्यवाही से जुड़े लाइव अपडेट