महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन लोगों की हत्या में शामिल 41 वर्षीय एक व्यक्ति को सात साल से फरार रहने के बाद उत्तर प्रदेश के एक गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार जानकारी देते हुए कहा कि अपराधी को सात साल से पकड़ने की कोशिश की जा रही थी।
एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए काशीमीरा पुलिस ने आरोपी को 13 मार्च को ही उत्तर प्रदेश के एक गांव से पकड़ा। वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुरहाडे ने कहा कि आरोपी ने जुलाई 2016 में पुरानी दुश्मनी को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी थी और तब से फरार चल रहा था।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले अपराध में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्यवाई की जा रही है। बता दें कि हत्या का मामला महाराष्ट्र का है।