Thu, Mar 23, 2023

उत्तर प्रदेश में होली खेलने के दौरान हुआ झड़प, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत

By  Shivesh jha -- March 8th 2023 09:24 PM
उत्तर प्रदेश में होली खेलने के दौरान हुआ झड़प, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत

उत्तर प्रदेश में होली खेलने के दौरान हुआ झड़प, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत (Photo Credit: File)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष सुबोध स्वीटी घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक दोनों समूहों के लोग हिंदू समुदाय के हैं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के सामने झड़प हुई।

सिंह ने कहा कि घटना सब्जी मंडी जंक्शन पर हुई। होली मनाने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विजुअल्स में दो समूहों के लोगों को हाथापाई करते और पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए तथा भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

  • Share

Latest News

Videos