बैंक संचालक से 2 लाख की लूट, तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दिया वारदात को अंजाम (Photo Credit: File)
एटा: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामले में स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच के संचालक से 3 बाइक सवार लुटेरों ने गन पॉइंट पर सवा दो लाख रुपये की लूट लिए.
मामला कोतवाली मारहरा क्षेत्र के मारहरा-मिरहची रोड का है. मारहरा-मिरहची रोड पर हजारा नहर के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के दम पर मिनी बैंक के संचालक से 2,25000 की लूट की. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, रवेंद्र पाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह मिरहची के मेन चौराहे पर एसबीआई की मिनी बैंक ब्रांच में हैं. बीती रात 7 बजे पीड़ित अपनी ब्रांच बंद करके अपने घर जा रहे थे, तभी लुटेरों ने गन पॉइंट पर रवेंद्र पाल सिंह से 2,25000 की लूट की. बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
वारदात के बाद पीड़ित रविन्द्र ने थाना मरहरा में लूट की शिकायत दर्ज करवाई. लूट की सूचना के बाद एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा, सीओ सदर सुनील त्यागी सहित थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.