एटा: गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार (Photo Credit: File)
एटा: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया गौ तस्कर राहुल उर्फ बिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के किशनपुर रेलवे पुल के पास का है. जहां पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ हुए. इस दौरान एक गौ तस्कर के। पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. वहीं एक गौ तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. वहीं गोली लगने से घायल हुए 25 हजार के इनामिया गौ तस्कर राहुल उर्फ बिल्ली को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. घायल गौ तस्कर को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 2 और 3 मई की रात को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में इस तस्करों ने दो बड़ी गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया था. वहीं घायल गौ तस्कर के कब्जे से एक अवैध तमंचा, छह कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है. पकड़ा गया गौ तस्कर 25 हजार रुपये का इनामिया है.
बता दें, पुलिस घटना के मुख्य सरगना सहित अब तक 13 आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.