Friday 4th of April 2025

फर्रुखाबाद: चाचा ने भतीजे को मारी गोली फिर खुद छत से लगाई छलांग, भूमि को लेकर चल रहा था विवाद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 01st 2023 12:13 PM  |  Updated: August 01st 2023 12:13 PM

फर्रुखाबाद: चाचा ने भतीजे को मारी गोली फिर खुद छत से लगाई छलांग, भूमि को लेकर चल रहा था विवाद

फर्रुखाबाद: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भूमि विवाद में चाचा ने लाइसेंसी राइफल से भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. कई महीने से दोनों पक्ष विवाद के संबंध में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे रहे थे, लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका था. घटना को अंजाम देने के बाद चाचा छत से कूदा और घायल हो गया. 

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव धंसुआ निवासी सेवानिवृत्त फौजी भीमसेन राजपूत का अपने भतीजे रामगोपाल राजपूत (30) से जमीन का विवाद चल रहा था. रामगोपाल टैवैल्स कंपनी चलाता था. सोमवार की देर रात को वो घर पहुंचा. तभी चाचा भीमसेन राजपूत से जमीन को लेकर गाली गलौज हुई. रामगोपाल के विरोध करने पर चाचा भीमसेन राजपूत ने लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिया. गोली रामगोपाल के माथे पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया.

घटना के बाद चाचा घर की छत से कूदकर मौके से भागने में घायल हो गया. भाई करन घायल रामगोपाल को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कोतवाल सचिन कुमार सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह, एएसपी डॉ. संजय कुमार सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. भाई करन ने पुलिस को बताया कि चाचा भीम सेन ने भूमि विवाद में भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल के नमूने लिए है. सीओ सिटी ने बताया चाचा ने भतीजे के गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network