Wednesday 5th of February 2025

गाजियाबाद से पांच लुटेरे गिरफ्तार, कारतूस बरामद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Bhanu Prakash  |  March 03rd 2023 11:02 AM  |  Updated: March 03rd 2023 03:53 PM

गाजियाबाद से पांच लुटेरे गिरफ्तार, कारतूस बरामद

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) : यहां लोनी इलाके में डकैती के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सभी आरोपी 19 से 22 साल की उम्र के थे। अधिकारियों ने बताया कि लोनी थाने के कर्मियों ने गिरफ्तारियां कीं और गिरफ्तार आरोपियों के पास से 32 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जल्दी पैसा कमाने और शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा और लोनी में एक के बाद एक तीन बड़ी डकैतियों को अंजाम दिया।

गिरोह का सरगना निखिल महज 21 साल का है और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। उसने गिरोह बनाया और उन्हें इन डकैतियों को अंजाम देने के लिए राजी किया। पुलिस ने कहा कि निखिल अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

लोनी इलाके में 10 दिन पहले एक कारोबारी से उस समय 34 हजार रुपये लूट लिए गए जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि इसी तरह इसी इलाके में कुछ ही देर में लूट की दो अन्य घटनाएं भी हुईं।

चूंकि लोनी दिल्ली से सटा हुआ है, इसलिए दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह दिल्ली में इस तरह के अपराधों में शामिल था या नहीं, अधिकारियों ने कहा।

दिल्ली पुलिस को यह पता लगाने के लिए डेटा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में इस तरह की डकैतियां हुई हैं या नहीं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network