Friday 22nd of November 2024

गाजियाबाद: दिनदहाड़े व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लाखों की लूट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 16th 2023 02:30 PM  |  Updated: July 16th 2023 02:30 PM

गाजियाबाद: दिनदहाड़े व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लाखों की लूट

गाजियाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामले में नगर जोन के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैभव खंड इलाके में बनी एक मनी एक्सचेंज की शॉप में काम करने वाले व्यापारी से दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों रुपये लूट लिए.

पीड़ित ने बताई आपबीती

दरअसल, मनी एक्सचेंज शॉप में काम करने वाले पीड़ित अमनदीप ने बताया कि पहले शॉप के अंदर एक व्यक्ति आया और उसने मुझे काम को लेकर बातों में उलझाया और फिर कुछ ही देर बाद दो और व्यक्ति शॉप में घुसा और बोले की वो पहले वाले व्यक्ति के साथ हैं. अमनदीप ने बताया कि वो कुछ समझ पाता उससे पहले ही उन्होंने गन निकाली और उसे नीचे की ओर झुका दिया.

बदमाशों ने पीड़ित को प्लास्टिक की तारों से बांधा

अमनदीप ने बताया कि बदमाशों ने उसे प्लास्टिक की तारों से बांध दिया और उसके दोनों मोबाइल फोन निकाल लिए. जिसके बाद अमनदीप झटपटाया तो प्लास्टिक के तार टूट गए और इतने में उसने देखा कि बदमाश लाखों रुपये का कैश लूट कर कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित अमनदीप के मुताबिक बदमाश तकरीबन 5 से 6 लाख रुपये का कैश लूट ले गए हैं. 

मामले की जांच कर रही पुलिस

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि 112 कंट्रोल रूम पर उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि इंदिरापुरम के वैभव खंड इलाके में स्थित एक शॉप के अंदर लूट हुई हैं. जिसके बाद एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. उन्होंने कहा कि इस घटना के खुलासे के लिए 6 टीमों का गठन किया गया हैं, फिलहाल मामले की जांच की जा रही हैं. 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network