Fri, Apr 26, 2024

Iphone खोलेगा राज! अतीक और उसका गिरोह कोड नेम के जरिए करते थे आपस में बात, पुलिस को मिली आईडी

By  Shagun Kochhar -- May 6th 2023 12:10 PM
Iphone खोलेगा राज! अतीक और उसका गिरोह कोड नेम के जरिए करते थे आपस में बात, पुलिस को मिली आईडी

Iphone खोलेगा राज! अतीक और उसका गिरोह कोड नेम के जरिए करते थे आपस में बात, पुलिस को मिली आईडी (Photo Credit: File)

प्रयागराज: उमेश हत्याकांड मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. अतीक अहमद और उसके परिवार से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं. 


बुधवार को अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के खास कहे जाने वाले शौलत हनीफ के घर से पुलिस ने एक आईफोन बरामद किया. साथ ही एक 9 MM की पिस्टल और कारतूस भी पुलिस के हाथ लगी.


आईफोन खोलेगा राज!

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जो आईफोन हनीफ के घर से बरामद हुआ. उस आईफोन से फेस टाइम आईडी का खुलासा हुआ है. इस फोन से शूटर, अतीक, अशरफ और अतीक के बेटे असद की फेसटाइम आईडी मिली. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी कोडिंग के जरिए आपस में बातचीत किया करते थे. 


इस प्रकार थे सभी के कोड नेम-

1. ADVO10 थी वकील खान सौलत हनीफ की आईडी  

2. THAKUR008 थी अतीक के नाबालिग बेटे अहजम की आईडी  

3. अशरफ की CHHOTE007 और अतीक की BADE006 थी आईडी


इन आईडी की मदद से सभी फेसटाइम के जरिए जुड़ते थे और बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए प्लानिंग की जाती थी. पुलिस को ये जानकारी हनीफ के घर से मिले आईफोन से मिली. 


आपको बता दें 24 फरवरी 2023 को दिन दहाड़े प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर और बम से हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल 2005 में हुई विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह थे.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो