STF के हत्थे चढ़ा ISI का सदस्य, आतंकी संगठन को भेज रहा था रक्षा संस्थानों के फोटो (Photo Credit: File)
शामली: यूपी एसटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ टीम ने शामली से आईएसआई के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.
10 अगस्त को पाकिस्तान से लौटा वापस
ISI आतंकी संगठन को फोटो भेजने के आरोप में कलीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बता दें शामली का कलीम पिछले साल पाकिस्तान में पिस्टल सहित गिरफ्तार हुआ था. 10 अगस्त को पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर कलीम वापस भारत आ गया.
पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था कलीम का व्हाट्सएप
अभी कलीम पर आरोप है कि वो ISI आतंकियों को रक्षा संस्थानों के फोटो भेज रहा था. यही नहीं आरोपी कलीम के मोबाइल नंबर का व्हाट्सएप भी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था. यूपी एसटीएफ ने आरोपी कलीम को गिरफ्तार कर शामली के थाना में दाखिल कर दिया है.