Sunday 19th of January 2025

प्रेमिका की खातिर बनाया था मिर्ची गैंग, जिस दुकान पर करता था काम उसी के कर्मचारी को लूटा, सरगना सहित 5 सदस्य गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 18th 2023 10:43 AM  |  Updated: June 18th 2023 10:43 AM

प्रेमिका की खातिर बनाया था मिर्ची गैंग, जिस दुकान पर करता था काम उसी के कर्मचारी को लूटा, सरगना सहित 5 सदस्य गिरफ्तार

मथुरा: जिले में बीती 11 जून को बदमाश दिनदहाड़े एक व्यक्ति की आंखों में लाल मिर्ची डाल कर करीब 20 किलो चांदी लूट कर ले गए थे. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सरगना सहित गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं सरगना ने पूछताछ में बताया कि उसने गर्लफ्रेंड के कहने पर मिर्ची गैंग बनाई थी.

11 जून को आंखों में मिर्ची डालकर लूटी थी चांदी

बता दें थाना गोविंद नगर इलाके के अंतर्गत आने वाले द्वारकेश पुरी कॉलोनी में बीती 11 जून को नकाबपोश बदमाशों ने एक नौकर की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च झोंककर चांदी से भरा थैला लूट लिया गया था. द्वारकेश पुरी कॉलोनी निवासी प्रभु दयाल एडवोकेट का नौकर मोतीलाल दोपहर बैरकपुर से चांदी का माल एक थैले में लेकर अपनी दुकान के लिए एक्टिवा से लौट रहा था. इसी बीच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर उससे चांदी का थैला लूटकर फरार हो गए. 

दुकान का पूर्व कर्मचारी रह चुका है गैंग का मैंबर

इस लूट की वारदात को मिर्ची गैंग ने अंजाम दिया था. वहीं अब पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने एक युवती के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया एक युवक मास्टरमाइंड है. वह सर्राफ के यहां कर्मचारी था, लेकिन चाल-चलन अच्छा न होने के कारण उसे काम से निकाल दिया गया था. इसके बाद उसने रंजिश मानते हुए प्रेमिका के साथ मिलकर मिर्ची गैंग बना डाला. इसके बाद जहां काम करता था, वहीं के कर्मचारी से लूट की थी.

दुकान से निकाले जाने से खफा होकर गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर बनाया गैंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दीपक तिवारी उर्फ दीपू कई साल पहले सर्राफा व्यापारी के यहां कर्मचारी के रूप में कार्य करता था. 

चाल-चलन अच्छा न होने के चलते व्यापारी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इस पर रंजिश मानते हुए दीपक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर मिर्ची गैंग बना डाला. दीपक ने घटना से पहले रेकी की थी. एक चोरी की मोटरसाइकिल से अपनी प्रेमिका के भाई के साथ मिलकर चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दीपक तिवारी उसकी प्रेमिका, उसके भाई रविंद्र उर्फ रॉबिन और चांदी को गलाने का कार्य करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ माल भी शत-प्रतिशत बरामद कर लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 जून को लूट हुई थी. तत्काल सभी अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया. सभी टीमें तब से लगातार इस घटना के खुलासे के लिए काम कर रही थी. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. लूटी हुई चांदी को गलाने वाले नीलेश सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में दीपक तिवारी को छोड़कर सभी चारों अभियुक्त मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं. 5 किलो 81 ग्राम चांदी लूटी गई थी. इसमें से 4 किलो 411 ग्राम बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा 2 लाख 8 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. 270 ग्राम की चांदी की पाजेब आदि भी आरोपियों के पास से मिली है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network