Sunday 19th of January 2025

मिर्जापुर: 10 लाख के गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, बेचने के लिए उड़ीसा से लाए थे नशा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 21st 2023 06:15 PM  |  Updated: August 21st 2023 06:15 PM

मिर्जापुर: 10 लाख के गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, बेचने के लिए उड़ीसा से लाए थे नशा

मिर्जापुर: जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 लाख रुपये के गांजा के साथ 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर पुलिस अवैध मादक पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एसओजी थाना राजगढ़ पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास से उड़ीसा से बिक्री के लिए लाया गया गांजा भी बरामद हुआ है.

बताया जा रहा है कि गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. एसपी नक्सल ओमप्रकाश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए पांच अभियुक्तों में से दो प्रयागराज, दो सोनभद्र और एक मिर्जापुर का रहने वाला है. ये उड़ीसा के विशाखापट्टनम से गांजा लाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई का काम करते थे. साथ ही उनके पास से नगदी समेत चार मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है.

मिर्जापुर के एसपी नक्सल ओमप्रकाश सिंह ने बाताया कि फिलहाल इन सभी तस्करों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ ही इनकी संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network