Sunday 19th of January 2025

गाजियाबाद: भाजपा नेता की भाभी से ठगी, बदमाशों ने खुद को पुलिसवाला बता लूट लिए कंगन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 09th 2023 06:54 PM  |  Updated: June 09th 2023 06:54 PM

गाजियाबाद: भाजपा नेता की भाभी से ठगी, बदमाशों ने खुद को पुलिसवाला बता लूट लिए कंगन

गाजियाबाद: बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो खाकी वर्दी को ही सहारा बनाकर लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके का है. जहां बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर भाजपा नेता के भाई की पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता के भाई गाजियाबाद के पॉश इलाके में रहते हैं. बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता के भाई की पत्नी सीमा से कंगन उतरवा लिए.

बदमाशों ने खुद को बताया पुलिसवाला

उनकी पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो सुबह-सुबह अपने घर से सैर के लिए निकली थीं. इसी दौरान इस्कॉन मंदिर के पास दो युवकों ने उन्हें आवाज दी और एक भागकर उनके पास आया. संजीव गुप्ता के भाई की पत्नी सीमा ने बताया कि उस व्यक्ति से कहा कि बहन जी कब से आपको आवाज दे रहा हूं और आप सुन नहीं रही हैं. बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताया और बकायदा अपना आई कार्ड भी दिखाया. 

बदमाशों ने सीमा को ऐसे किया गुमराह

पीड़िता सीमा ने बताया कि बदमाशों ने उनसे कहा कि यहां पर अभी कुछ देर पहले ही लूट हुई है और आप इस तरह गहने पहनकर घूम रही हो. जिसके बाद बदमाशों ने सीमा से कंगने उतरवा लिए और कागज और पॉलीथिन में लपेटे और उन्हें गुमराह करते हुए दूसरी पोटली उन्हें पकड़ा दी.

इसके बाद बदमाशों ने उन्हें कहा कि वह कहीं रुके ना और घर पहुंचकर ही ये पोटली खोलें. महिला घर पहुंची तो पोटली में लोहे के कंगन निकले. जिसके बाद उन्हें खुद के साथ हुई लूट की वारदात का अंदाजा हुआ. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network