प्रयागराज: उमेश पाल हत्या मामले में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को यूपी लाया जायेगा. माफिया अतीक का काफिला कल दोपहर तक साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंच सकता है.
अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 पर यूपी में नया केस
बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे अली के साथ-साथ 13 आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एक नया मामला दर्ज किया गया है. धूमनगंज थाने में धारा 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 506 और 120 बी के तहत ये मुकदमा दर्ज हुआ है.
रंगदारी के जुड़ा है मामला
ये मामला साबिर हुसैन की शिकायत पर दर्ज किया गया है. ये मामला भी रंगदारी से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक के बेटे अली और गुर्गों पर पीड़ित ने एक करोड़ की रंगदारी की मांग करने का आरोप लगा है. वहीं आरोप है कि रंगदारी न देने पर पीड़ित का जान से मारने की धमकी भी दी गई.
प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने साबिर हुसैन पर जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद, उसके बेटे अली, असद कालिया, शकील, शाकिर, शबी अब्बास, फैजान, सैफ, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री समेत 13 लोगों पर केस किया है.
गौर हो कि 28 मार्च को पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया गया था. 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अतीक, उसके बेटे, पत्नी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.