अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने मार गिराया. झांसी में यूपी एसटीएफ की ये बड़ी कार्रवाई हुई. उसके अलावा एक और बदमाश जोकी अतीक का शूटर कहा जा रहा है गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया. माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे और दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे. दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं टीम को अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्ववीट
वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्ववीट कर यूपी एसटीएफ को बधाई दी है.
यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 13, 2023
उमेश पाल के परिवार ने किया सीएम योगी का धन्यवाद
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की मां शांति देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं और उनसे अपील करता हूं कि हमें आगे भी न्याय दें. सीएम पर हमें पूरा भरोसा है. वहीं उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने भी सीएम योगी का धन्यवाद किया और कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है. उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई है. इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया.'