Friday 4th of April 2025

हरियाणा के अंबाला में यूपी के जवान की मौत, ट्रेन की पटरी के पास पड़ा मिला शव

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 08th 2023 06:29 PM  |  Updated: September 08th 2023 06:29 PM

हरियाणा के अंबाला में यूपी के जवान की मौत, ट्रेन की पटरी के पास पड़ा मिला शव

अंबाला: हरियाणा के अंबाला से उत्तर प्रदेश के एक फौजी की हत्या का मामला सामने आया है. अंबाला से लापता हुए सेना के लांस हवलदार का शव कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच ट्रेन की पटरी के पास पड़ा मिला. शव मिलने से सनसनी फैल गई.

 हवलदार पवन शंकर के मोबाइल से उनकी पत्नी के पास वॉट्सऐप मैसेज आया है, जिसमें लिखा गया है कि आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है। पाकिस्तान जिंदाबाद, इंडियन आर्मी को जो करना है कर ले, बचा लो अपने सैनिक को. इस मैसेज के बाद पुलिस ही नहीं, इंडियन आर्मी भी अलर्ट हो गई है और इस मेसेज की सच्चाई जानने में लग गई है ! अगर इस मैसेज में कुछ सच्चाई होती है तो ये सुरक्षा एजेंसियो के लिए बहुत बड़ी चेतावनी है !

दरअसल, अंबाला में 6 सितंबर से लापता हुए सेना के जवान का शव कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच ट्रेन की पटरी के पास पड़ा मिला. कानपुर का रहने वाला हवलदार पवन शंकर अंबाला में तैनात था और 6 सितंबर की शाम 7.50 बजे से लापता था. पड़ाव थाना पुलिस ने लांस हवलदार की यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था.

पत्नी को आया पति की मौत का मैसेज

बुधवार देर रात पवन शंकर के नंबर से उसकी पत्नी के पास मैसेज आया था, जिसमें लिखा था की आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है पाकिस्तान जिंदाबाद, इंडियन आर्मी को जो करना है कर ले, बचा लो अपने सैनिक को. वहीं अगले दिन ट्रेन की पटरी के पास पवन शंकर का शव बरामद हुआ. 

जीआरपी जांच अधिकारी ने मैसेज की बात को बताया सच

इस मामले में जानकारी देते हुए रेलवे जीआरपी के जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि कल 7 तारीख को उनके पास रेलवे की तरफ से मेमो आया था कि गांव शाहपुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है. कुछ देर बाद आर्मी पर्सन अपने एक आर्मी के जवान को ढूंढते हुए रेलवे जीआरपी पहुंचे तब जाकर बॉडी की शिनाख्त आर्मी के लांस हवलदार पवन शंकर के रूप में हुई. वहीं उन्होंने मैसेज की बात को सही बताते हुए जांच की बात भी कही है.

इस बारे में जानकारी देते हुए पड़ाव थाना के एएसआई बलकार सिंह ने बताया कि उनके पास आर्मी के जवान की गुमशुदा का मामला आया था जिसके बाद उसपर एफआईआर दर्ज कर नंबर ट्रेस पर लगा दिया था जिसके बाद कल उनकी डेड बॉडी रेलवे ट्रैक से मिली है और जीआरपी द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ताकि मौत के असली कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network