Lucknow: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम दो अलग-अलग रूप दिखा रहा है, जहां भीषण गर्मी के साथ-साथ कुछ राहत के संकेत भी मिल रहे हैं। मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में पूर्वी हवाओं ने दस्तक दी, जिससे तराई क्षेत्रों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पश्चिमी यूपी के करीब 17 जिलों में तपिश भरी लू चलने की आशंका है, जबकि पूर्वी और तराई इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है।
लखनऊ के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोरखपुर और बस्ती जैसे पूर्वी-तराई क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है।हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर से सटे जिले, बुंदेलखंड और दक्षिण-पूर्वी यूपी में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। मंगलवार को आगरा और झांसी जैसे शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया, जबकि प्रयागराज, हमीरपुर, कानपुर और मुजफ्फरनगर में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। रात के समय भी गर्मी से राहत नहीं मिली, क्योंकि पारा ऊपर चढ़ गया।
लू का खतरा इन जिलों में बना हुआ है
गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर। वहीं, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जैसे इलाकों में है।