Wednesday 16th of April 2025

गर्मी से बेहाल यूपी, कहीं छाए बादल, कहीं लू का कहर

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Md Saif  |  April 09th 2025 10:33 AM  |  Updated: April 09th 2025 10:33 AM

गर्मी से बेहाल यूपी, कहीं छाए बादल, कहीं लू का कहर

Lucknow: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम दो अलग-अलग रूप दिखा रहा है, जहां भीषण गर्मी के साथ-साथ कुछ राहत के संकेत भी मिल रहे हैं। मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में पूर्वी हवाओं ने दस्तक दी, जिससे तराई क्षेत्रों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पश्चिमी यूपी के करीब 17 जिलों में तपिश भरी लू चलने की आशंका है, जबकि पूर्वी और तराई इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है।

लखनऊ के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोरखपुर और बस्ती जैसे पूर्वी-तराई क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है।

हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर से सटे जिले, बुंदेलखंड और दक्षिण-पूर्वी यूपी में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। मंगलवार को आगरा और झांसी जैसे शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया, जबकि प्रयागराज, हमीरपुर, कानपुर और मुजफ्फरनगर में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। रात के समय भी गर्मी से राहत नहीं मिली, क्योंकि पारा ऊपर चढ़ गया।

 

लू का खतरा इन जिलों में बना हुआ है

गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर। वहीं, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जैसे इलाकों में है।

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को तेज धूप और उमस ने लोगों को हलकान किया। पूर्वी हवाओं के चलने से दिन का तापमान 1.2 डिग्री घटकर 38 डिग्री पर आ गया, लेकिन उमस ने गर्मी का अहसास बढ़ा दिया। हैरानी की बात यह रही कि रात का तापमान 6.1 डिग्री उछलकर 25.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के असर से बुधवार को बादल छाए रहेंगे और तापमान में मामूली राहत मिल सकती है। बाराबंकी में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network