Saturday 19th of April 2025

UP Weather Update: आंधी-बारिश को लेकर IMD ने जारी किया नया अपडेट, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 19th 2025 10:28 AM  |  Updated: April 19th 2025 10:28 AM

UP Weather Update: आंधी-बारिश को लेकर IMD ने जारी किया नया अपडेट, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

ब्यूरो: UP Weather Update: पिछले दो दिनों से उत्तर प्रदेश में पड़ रही गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। हालांकि, 17 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुरू हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है। ताजा मौसम रिपोर्ट के अनुसार, आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है।

 

आईएमडी के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि आज यानी 19 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। इस बीच, न्यूनतम तापमान भी संभवतः ऐसा ही रहने वाला है।

 

हवा और तूफान से जुड़ी गतिविधियां

19 अप्रैल को ओलावृष्टि, गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बिजली और तेज हवाएं चलने पर खुले इलाकों से दूर रहने की। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, एक और विक्षोभ के चलते पूरे राज्य में पूर्वी हवाएं चलेंगी। 19 से 20 अप्रैल के बीच राज्य के पूर्वी और तराई इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और 20 अप्रैल तक राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network