Saturday 23rd of November 2024

लखनऊ में दबोचे गए 2 इंटरनेशनल शूटर्स, विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर की थीं हत्याएं

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 29th 2024 01:41 PM  |  Updated: October 29th 2024 01:41 PM

लखनऊ में दबोचे गए 2 इंटरनेशनल शूटर्स, विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर की थीं हत्याएं

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में राजधानी लखनऊ से 2 इंटरनेशनल शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। शूटर्स के पास से असलहा और कई कारतूस भी मिले, इसके अलावा उनके पास एक लग्जरी कार भी मिली। दोनों को सोमवार रात को पकड़ा गया। दोनों शूटर काफी लंबे समय से फरार थे। दोनों शूटर वहां के अलग-अलग हत्याकांड में शामिल रहे हैं।

 

दोनों शूटर लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर 13 स्थित किराए के मकान में छुपकर रह रहे थे। पंजाब के फिरोजपुर में सितंबर महीने में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाकर दोनों शूटरों को पकड़ा। विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर शूटरों ने हत्याएं की थीं। आरोपी पंजाब के तरन तारन में आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी महल की हत्या में भी शामिल थे।

  

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने किया ट्वीट

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी साझा की। लिखा है कि पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लखनऊ से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी पंजाब में अलग-अलग सनसनीखेज हत्या के मामलों में वांछित थे।

बिक्रमजीत उर्फ विक्की, मार्च 2024 में तरन तारन में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी महल की हत्या के मामले में आरोपी है। पंजाब सिंह सितंबर 2024 में फिरोजपुर में हुई तिहरे हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। इन दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर और व्यापक है, जिन पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि ये विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के निर्देशों पर काम कर रहे थे। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network