ब्यूरो: UP News: नए साल के मौके पर जहां पूरा देश जश्न में डूबा था, वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 21 साल की युवती की हत्या कर दी गई। युवती की हत्या पार्क में की गई और हत्या के बाद उसका शव सुबह तक पार्क में ही पड़ा रहा।
ये पूरा मामला गाजियाबाद के वैशाली इलाके में एक पार्क से सामने आया है, जहां 21 साल की युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आशंका जताई कि युवती को किसी ने मिलने के लिए यहां बुलाया होगा। जब युवती मिलने आई होगी, तो कातिल ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
बता दें कि 1 जनवरी की सुबह 8 बजे कैशांबी थाना पुलिस को पार्क में युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली। युवती के शव पर चोट के कई निशान थे और युवती का चेहरा खून में सना था। जांच में सामने आया कि मारने से पहले युवती की पिटाई की गई और उसका गला भी दबाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, युवती भोवापुर इलाके की रहने वाली है। परिवार किराए पर रहता है। मृतक युवती का नाम सोनी है। परिवार ने दूर के रिश्ते के फूफा नीरज पर शक जताया है। परिवार का ये भी कहना है कि बेटी का रिश्ता भी होने वाला था, मगर उसकी हत्या कर दी गई।