Saturday 22nd of February 2025

22 साल की युवती लखनऊ स्टेशन पर TTE बनकर रही थी टिकट चेक, फिर ऐसे हुआ भांडाफोड़!

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 19th 2025 02:31 PM  |  Updated: February 19th 2025 02:31 PM

22 साल की युवती लखनऊ स्टेशन पर TTE बनकर रही थी टिकट चेक, फिर ऐसे हुआ भांडाफोड़!

ब्यूरो: LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक फर्जी महिला टीटीई अरेस्ट की गई है। महिला का नाम काजल सरोज है। महिला को तब गिरफ्तार किया गया जब वह टीटीई की ड्रेस पहनकर, गले में आईडी कार्ड डालकर और हाथ में कॉपी-पेन के साथ यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। लेकिन जब रेल अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने उससे कुछ सवाल कर लिए, जिसके जवाब वह युवती नहीं दे पाई। रेलवे अधिकारियों ने महिला से उसकी पोस्टिंग, ट्रेनिंग और विभाग के बारे में जानकारी ली। लेकिन युवती किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाई।

महज 22 साल है युवती की उम्र

शक के बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। दरअसल, युवती फर्जी टीटीई बनकर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रही थी। युवती के गले में जो आईडी कार्ड था, उस पर उसकी जन्म तारीख 16 मार्च 2002 लिखी थी और उसकी नियुक्ति की तारीख 2021 लिखी थी। लड़की की उम्र लगभग 22 साल की थी, जोकि रेलवे के नियमों के खिलाफ था। रेलवे नियमों के मुताबिक टीटीई के पद पर कोई नियुक्ति नहीं की जाती। टीसी से प्रमोट होकर टीटीई बनाया जाता है और इस पोस्ट के लिए 14 से 15 साल का अनुभव होना आवश्यक है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों का काजल के फर्जी टीटीई होने का शक यकीन में बदल गया, क्योंकि काजल सरोज सिर्फ 22 साल की ही थी।

महिला टीसी को हुआ शक

पुलिस ने जब काजल के आईकार्ड पर लिखे नाम, पता और कर्मचारी नंबर सब लिखा था। जब इसकी जांच की गई तो सामने आया कि कार्ड पर लिखा कर्मचारी नंबर और पोस्ट सब फर्जी था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज करके उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी है। रेलवे के वेटिंग रूम के वॉशरूम में काजल सरोज टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। तभी वहां एक महिला टीसी आ गई। उसने काजल को देखा और उसे शक हुआ, जिसके बाद महिला टीसी ने काजल की जानकारी रेल अधिकारियों को दी और यह पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। फिलहाल पुलिस काजल सरोज से जानकारी निकलवा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network