Saturday 5th of April 2025

यूपी रोडवेज में होगी 5000 हजार महिला कंडक्टरों की भर्ती, गृह जिले में मिलेगी पोस्टिंग; क्या होगी अनिवार्यता?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 05th 2025 01:10 PM  |  Updated: April 05th 2025 01:10 PM

यूपी रोडवेज में होगी 5000 हजार महिला कंडक्टरों की भर्ती, गृह जिले में मिलेगी पोस्टिंग; क्या होगी अनिवार्यता?

ब्यूरो: Job News:  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) प्रदेश की महिलाओं को रोजगार देने के लिए 5,000 महिला कंडक्टरों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। खास बात यह है कि चयनित महिलाओं को उनके गृह जिले के डिपो में नियुक्ति मिलेगी। यहां यह जानना जरूरी है कि यह भर्ती संविदा कंडक्टर के पद पर की जाएगी।

 

कौन कर सकता है आवेदन?  

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी।  

शैक्षिक योग्यता: 12वीं पास (इंटरमीडिएट)  

अतिरिक्त योग्यता: कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स (CCC) सर्टिफिकेट अनिवार्य  

विशेष वरीयता: एनसीसी 'बी' सर्टिफिकेट, एनएसएस सर्टिफिकेट या भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं को 5% अतिरिक्त वेटेज मिलेगा।

संबद्धता: उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (UPNRLM) या उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) से जुड़ा होना चाहिए।

कैसे होगा चयन?  

अभ्यर्थी यूपी रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट (www.upsrtc.com) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

 

रोजगार मेले में करें आवेदन  

8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे, जहां महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। आपको बता दें कि 17 अप्रैल को लखनऊ में एमेल्को नाम रोडवेज में बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षण और वेतन

यूपी कौशल विकास मिशन के तहत चयनित महिलाओं को कंडक्टर बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। भुगतान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा स्थापित निश्चित वेतन संरचना का पालन किया जाएगा। यूपी सरकार के इस कदम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें नौकरी की नई संभावनाएं मिलेंगी। अगर आप योग्य हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि अपने स्थानीय जिले में काम करने का मौका न खोएं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network