Saturday 1st of February 2025

उत्तर प्रदेश में खुलेंगी बैंक की 700 नई शाखाएं, केंद्रीय वित्त मंत्री ने जताई सहमति

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 31st 2023 03:52 PM  |  Updated: August 31st 2023 03:52 PM

उत्तर प्रदेश में खुलेंगी बैंक की 700 नई शाखाएं, केंद्रीय वित्त मंत्री ने जताई सहमति

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तर प्रदेश में 700 और नई बैंक शाखाएं खोलने के लिए सहमति दे दी है. 

बता दें इन बैंक शाखाओं के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री ने इसपर सहमति दे दी है. अब 700 नई बैंक शाखाएं खोलने पर प्रदेश में शाखाओं की कुल संख्या करीब 2700 हो जाएगी. दरअसल, बुधवार को सात राज्यों के साथ बैंकिंग, सीडी रेशियो और डिजिटल लेनदेन के साथ ही वित्तीय समावेशन की स्थिति को लेकर एक बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने की.

बैठक में क्या हुआ?

इस बैठक में बैंकों की समीक्षा की गई. इसमें बताया गया कि राज्य के वित्तीय समावेशन का लक्ष्य पूरा हुआ है. वहीं यूपी के ओर से ये बताया गया कि बैंकों का घाटा कम हो रहा है. साथ ही बताया गया उत्तर प्रदेश अटल पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, जीवन ज्योति योजना और वार्षिक ऋण योजना में प्रथम पर है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network