ब्यूरो: UP NEWS: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे में अभी तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले लोगों की भारी भीड़ स्टेशन पर आ गई, जिससे भगदड़ मच गई। अब इस हादसे के बाद से रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रयागराज महाकुंभ के कारण इस समय उत्तर प्रदेश समेत देश के कई शहरों के रेलवे स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। अब जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हुआ है तभी से रेलवे स्टेशन एक्शन में आ गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद से रेलवे ने उत्तर प्रदेश के सभी स्टेशनों को अलर्ट कर दिया है। प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है। पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं जिससे आगे ऐसी घटना से बचा जा सके। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के मद्देनज़र यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था को लागू किया गया है। एडीजी रेलवे, प्रकाश डी ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी जीआरपी पुलिसकर्मियों को रेलवे स्टेशनों पर तैनात रहने का आदेश दिया है। यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है ताकि इस तरह की कोई भी घटना दोबारा न हो।
रखी जा रही सख्त निगरानी
वहीं इस पूरे मामले पर एडीजी प्रकाश डी ने कहा कि जीआरपी को रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। खास तौर पर स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि अफरातफरी की स्थिति से बचा जा सके।