Sunday 19th of January 2025

सजा पर रोक लगवाने के लिए अफजाल अंसारी की कोशिश, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  May 08th 2023 06:14 PM  |  Updated: May 08th 2023 06:14 PM

सजा पर रोक लगवाने के लिए अफजाल अंसारी की कोशिश, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

ब्यूरो: गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने 28 अप्रैल को अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी, जिससे उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गई. वहीं अब अफजाल अंसारी अपनी सदस्यता को बचाने के लिए कोशिशों में लग गए हैं.

दरअसल, अफजाल ने गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती दे दी है. फैसले के चुनौती देते हुए अंसारी ने अपनी 4 साल की सजा के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी है. अफजाल अंसारी के वकील उपेंद्र उपाध्याय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है. इसी साथ ही एक अर्जी भी दाखिल की गई है. जिसमें हाईकोर्ट का फैसला आने तक सजा पर रोक की मांग की गई है.

गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने 28 अप्रैल को अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट का फैसला आने के बाद अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी. बता दें अगर सजा पर रोक लगी तो अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network