Wednesday 22nd of January 2025

Agra: इंजीनियरिंग की छात्रा को किया डिजिटल अरेस्ट, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 13th 2024 05:46 PM  |  Updated: December 13th 2024 05:46 PM

Agra: इंजीनियरिंग की छात्रा को किया डिजिटल अरेस्ट, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ब्यूरो: Agra: आगरा में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक इंजीनियरिंग की छात्रा को घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया और मानसिक रूप से कैद कर दिया गया। ठगों ने छात्रा को अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाया और खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई, फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और मामले की जांच की जा रही है।

  

पूरा मामला खंदारी क्षेत्र का है। यहां मैनपुरी की 20 साल की छात्रा अपनी जीजी और जीजा के यहां रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पास अचानक से एक कॉल आता है और फोन कॉल करने वाला व्यक्ति कहता है कि मैं लखनऊ पुलिस से बोल रहा हूं, तुम्हारी अश्लील वीडियो हमारे पास आई है। तुम्हारी शिकायत हमारे पास आई है। हम पुलिस को तुम्हारे माता-पिता के पास भेज रहे हैं। अगर बचना है तो 16 हजार दे दो, वरना वीडियो वायरल कर देंगे।

   

छात्रा ने ठगों के अकाउंट में डाले 1800 रुपए

कॉल करने वाले ठगों ने कहा कि इस बारे में किसी को कुछ बताना नहीं और न ही कॉल कट करना है, वरना पुलिस कार्रवाई हो जाएगी। छात्रा को करीब साढ़े तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। छात्रा को अश्लील वीडियो का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट रखा गया और भयभीत हुई छात्रा भी शातिर की बातें मानती गई। इस दौरान छात्रा ने 1800 रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। कॉल करने वाले शातिर को छात्रा के बैंक खाते की पूरी जानकारी थी।

 

इंजीनियरिंग की छात्रा ने जब शातिर ठगों ने कहा कि बचना है तो जल्दी से पैसे ट्रांसफर कर दो, तो छात्रा ने कहा कि मेरे बैंक खाते में केवल पांच सौ रुपए हैं। तो शातिर ने कहा कि झूठ मत बोलो, बैंक खाते में 1800 रुपए हैं, पैसे भेज दो, नहीं तो तुम्हारी अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। जिसके बाद डरी हुई छात्रा ने 1800 रुपए ट्रांसफर कर दिए। साढ़े तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखने के बाद छात्रा ने पूरी घटना परिजनों और टीचर को बताई, जिसके बाद पता चला कि यह फर्जी कॉल था और छात्रा के साथ ठगी की गई है। छात्रा ने शातिर साइबर फ्रॉड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर थाने में छात्रा की शिकायत को दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network