ब्यूरो: Agra: आगरा पुलिस ने एक जिम ट्रेनर के खिलाफ रेप और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। साहिल शर्मा नाम के युवक पर आरोप है कि उसने खुद को रॉ का एजेंट बताकर कनाडाई महिला से दोस्ती की और शारीरिक शोषण किया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने साहिल पर रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकाने का आरोप लगाया है।
डेटिंग ऐप पर हुई थी दोस्ती
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मार्च में भारत आई थी, जहां उसकी मुलाकात साहिल से डेटिंग ऐप पर हुई थी। साहिल ने खुद को रॉ का एजेंट बताकर महिला का विश्वास जीत लिया। जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च को साहिल ने महिला को आगरा के होटल में डिनर पर बुलाया। होटल के रूम में सॉफ्ट ड्रिंक और पिज्जा खाने के बाद महिला को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। होश में आने पर महिला को पता चला कि साहिल ने उसके साथ रेप किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो साहिल ने खुद को रॉ एजेंट बताकर मामला शांत करने की कोशिश की।
महिला ने बताया कि साहिल ने उसे शादी का वादा किया और कहा कि उसकी जान खतरे में है। साहिल ने अपनी पहचान गुप्त रखने के लिए महिला से चैट्स और कॉल्स की हिस्ट्री डिलीट करवा दी। महिला के मुताबिक अगस्त में साहिल ने उसे अपनी मां से मिलवाने के बहाने भारत बुलाया और अगस्त व सितंबर के दौरान दिल्ली और आगरा में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
दोस्त के साथ मिल किया ब्लैकमेल
महिला का आरोप है कि साहिल ने उसे अपने दोस्त अरिफ अली से मिलवाया, जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। आरिफ ने महिला को उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कनाडा से लौटने के बाद जब महिला ने साहिल को अपनी गर्भवस्था के बारे में बताया, तो उसने फेसबुक मैसेंजर पर महिला को ब्लॉक कर दिया।