Saturday 3rd of January 2026

आगरा: मालगाड़ी और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, पटरी से उतरे 4 पहिए, 6 लोग घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 24th 2023 01:38 PM  |  Updated: June 24th 2023 01:38 PM

आगरा: मालगाड़ी और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, पटरी से उतरे 4 पहिए, 6 लोग घायल

आगरा: एक के बाद एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबरी सामने आ रही हैं. ताजा मामला आगरा का है. जहां शनिवार सुबह बंसी पहाड़पुर-रूपबास रेल खंड पर लेवल क्रॉसिंग पर एक मालगाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और पटरी से उतर गई. हादसे में छह लोगों के घायल होने की खबर है.

रेलवे के अधिकारी ने मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर बीएक्सआर स्प्ल (एलडी -42 बीसीएन 01 बीवी), ईपी नंबर 31823 एक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई टकरा गई और इस हादसे के कारण ट्रेन के एक वैगन के पहले चार पहिए पटरी से उतर गए. ये हादसा एलसी गेट नंबर 27 पर हुआ.

इस हादसे में 6 लोगों से घायल होने की खबर है. हादसे के बाद तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है. 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network