ब्यूरो: सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन था. प्रदेशभर में सीएम का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया. वहीं पीएम मोदी से लेकर राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं सीएम के खास दिन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ग्राफिक्स बेस्ड नॉवेल- 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' लॉन्च किया गया.
इस ग्राफिक नॉवेल को प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता ने लॉन्च किया है. इस नावल में योगी के अब तक के सफर को दिखाया गया है. इसी लखनऊ सहित कई शहरों में रिलीज किया गया. 5 जून को सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में लेखक शांतनु गुप्ता और कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद की उपस्थिति में प्रदेश के 51 से ज्यादा स्कूलों में इसी लॉन्च किया गया.
एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 51 से ज्यादा स्कूलों में 5000 से अधिक बच्चों ने इस किताब को लॉन्च किया. जिससे की इसका नाम एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. लेखक शांतनु ने बताया कि ये किताब उत्तराखंड के गांव में पैदे हुए अजय सिंह बिष्ट की यात्रा के बारे में है.