Sunday 19th of January 2025

राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप की हुंकार, पीएम मोदी ने भी दी बधाई, जानिए ट्रंप की जीत के मायने

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 06th 2024 02:16 PM  |  Updated: November 06th 2024 02:16 PM

राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप की हुंकार, पीएम मोदी ने भी दी बधाई, जानिए ट्रंप की जीत के मायने

ब्यूरो: Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की। जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में देश की जनता को धन्यवाद दिया और ऐलान किया कि अब कोई युद्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा, "बहुत-बहुत धन्यवाद, अमेरिकियों, हमने असंभव को संभव बना दिया है। हम सीनेट को नियंत्रित करते हैं। यह अमेरिकी लोगों की जीत है। मैं आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा।" ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का "स्वर्ण युग" होगा। यह अमेरिकी लोगों के लिए एक बड़ी जीत है और इससे हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद मिलेगी। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव है। हम अमेरिका के भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे।

भारत में हलचल तेज

ट्रंप की जीत के बाद भारत में भी हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं..."

      

रोमांचक था दोनों के बीच मुकाबला

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अेमरिका राष्ट्रपति चुनाव में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अब ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है। ट्रंप ने 270 के बहुमत के आंकड़ों को छू लिया है। कमला हैरिस को 225 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network