'महाकुंभ रहा भव्य-विश्वस्तरीय...', पवन कल्याण ने की CM योगी की तारीफ, क्या बोले आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम?
ब्यूरो: UP News: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। पवन कल्याण ने भव्य और विश्वस्तरीय महाकुंभ आयोजित करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की सराहना की।
अपने अनुभवों को किया साझा
पवन कल्याण ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब मैं लगभग 16-17 साल का था तब मैंने योगी की आत्मकथा पढ़ी थी और पहली बार कुम्भ मेला शब्द सुना था। फिर इसके बाद पत्रिकाओं में पढ़ा और तभी से इच्छा थी इसे अनुभव करने की, इसका हिस्सा बनने की! इतने सालों बाद इस बार मेरा कुम्भ मेला में जाना हुआ! और ऐसा अनुभव रहा जिसे शब्दों में बता पाना मेरे लिए कठिन है, यह बड़ा ही आत्मीय अनुभव रहा, ऐसा अनुभव जो सनातन से ओतप्रोत था।
व्यवस्था की प्रशंसा की
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने लिखा कि "यहां 65 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई, जोकि लगभग 90% (नब्बे प्रतिशत) यूरोप है अपने आप में। इतने लोगों को एक स्थान में आमंत्रित करना, उनके खाने, पीने, रहने की व्यवस्था करना अपने आप में एक उपलब्धि है! निःसंदेह इसका श्रेय उत्तर प्रदेश प्रशासन की न जाने कितने महीनों की दिन-रात मेहनत को जाता है! जब हजार-दो हजार लोगों की रैली को संभालने में ही कुछ न कुछ घटना हो जाती है, यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग थे, तो सब व्यवस्था होने के बाद भी कहीं न कहीं कुछ घटित हो जाने पर प्रशासन की दिन-रात की मेहनत और तपस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता!"
सीएम से लेकर पीएम तक, जताया सभी का आभार
महाकुम्भ 2025 को भव्य और विश्वस्तरीय ढंग से आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को हार्दिक धन्यवाद !जब मैं लगभग 16-17 साल का था तब मैने योगी की आत्मकथा पढ़ी थी और पहली बार कुम्भ मेला शब्द सुना था फिर इसके बाद पत्रिकाओं में पढ़ा और तभी से… pic.twitter.com/7fDlAdRbAw
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) February 28, 2025
पवन कल्याण ने महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, बरेली विधानसभा सीट से विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना समेत प्रदेश के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया।