ब्यूरो: Ayodhya: शनिवार को अयोध्या में पुलिस ने दलित महिला की लापता युवती का निर्वस्त्र शव बरामद किया। युवती की बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल दी गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने गैंगरेप की भी आशंका जताई है। दूसरी तरफ, मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच हुई इस घटना पर राजनीति शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।
कठोरतम कार्रवाई की मांग
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं और उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी मांग रखते हुए लिखा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।
पुलिस का बयान
इस मामले पर सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया, 'युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। शनिवार की सुबह इस युवती का शव निर्वस्त्र बरामद हुआ है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।' सूत्रों की मानें तो युवती का शव भयावह स्थिति में बरामद किया गया है।