Wednesday 26th of March 2025

मेरठ में हनुमंत कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री; 15 लाख लोग पहुंचेंगे, CM योगी के भी आने की उम्मीद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 25th 2025 12:10 PM  |  Updated: March 25th 2025 01:26 PM

मेरठ में हनुमंत कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री; 15 लाख लोग पहुंचेंगे, CM योगी के भी आने की उम्मीद

ब्यूरो: UP News: पांच दिनों के लिए, मेरठ हनुमंत कथा की मेजबानी कर रहा है। बागेश्वर धाम के मुख्य आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री मेरठ पहुंचे। यह अनुमान है कि 15 लाख से अधिक भक्त 25 मार्च से 29 मार्च तक पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। हर दिन 2:00 से 6:00 बजे तक, कहानी बताई जाएगी।  

यह पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे पहली कथा है। एक लाख लोगों के लिए बैठने की जगह है, और पंडाल को सजाया गया है। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 28 या 29 मार्च को, मुख्यमंत्री को समारोह का गवाह बनने के लिए मेरठ की यात्रा करने के लिए स्वागत है।  

इस आयोजन में यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार से लोग कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। हनुमंत कथा को लेकर मेरठ पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। मेरठ शहर में भारी वाहन प्रवेश मंगलवार से सुबह 9 बजे से 29 मार्च तक निषिद्ध कर दिया गया है।  

 

6 पार्किंग, 6 ही एंट्री-एग्जिट गेट होंगे

6 पार्किंग और 1 वीआईपी पार्किंग बनाई गई है। 6 एंट्री-एग्जिट गेट हैं।  

कथा स्थल के हर रास्ते पर दिशा सूचक लगाए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से पहुंच सकें।  

श्रद्धालुओं के लिए 300 टॉयलेट बनाए गए हैं। 3 एम्बुलेंस, 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रहेंगी।  

50 पानी के टैंकर आयोजन स्थल के आसपास रहेंगे।  

कथास्थल पर 20 बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई हैं।  

 

कार्यक्रम के लिए सुरक्षा सख्त

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि तीन लेयर सुरक्षा घेरा रहेगा। बुलंदशहर, हापुड़, बागपत और मुरादाबाद से 1200 जवानों को बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों के ड्यूटी कार्ड बनाए गए हैं। नियंत्रण कक्ष से निगरानी 125 सीसीटीवी द्वारा की गई थी। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। कथा स्थल को 1 जोन और 3 सेक्टर में बांटा गया है। खोया पाया केंद्र, चिकित्सा शिविर और अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network