Saturday 23rd of November 2024

Bahraich Violence: राम गोपाल मिश्रा को तड़पा-तड़पा कर मारा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दिल दहलाने वाली बातों का हुआ खुलासा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Raushan Chaudhary  |  October 16th 2024 01:27 PM  |  Updated: October 16th 2024 03:06 PM

Bahraich Violence: राम गोपाल मिश्रा को तड़पा-तड़पा कर मारा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दिल दहलाने वाली बातों का हुआ खुलासा

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा मामले में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, राम गोपाल के शरीर पर लगभग 35 गोलियों के छर्रे लगे हैं, साथ ही धारदार हथियार से भी हमला किया गया था। रिपोर्ट से पता चला है कि उसके नाखून भी निकाले गए थे और उसे करंट भी लगाया गया, जिससे उसकी मौत शॉक और हेमरेज से हुई।

 

बर्बरता से की गई हत्या

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि राम गोपाल की बाईं आंख के आसपास गहरा जख्म था, जिससे ऐसा लगता है कि आरोपियों ने उसकी आंख फोड़ने का प्रयास किया। उसके शव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो इस बर्बरता की गंभीरता को दर्शाता है। इस मामले का मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद एक प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी के नेता का रिश्तेदार है, और पुलिस उसकी कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।

लाइसेंसी बंदूक से की गई हत्या

सूत्रों के अनुसार, अब्दुल हमीद अपने परिवार के साथ नेपाल भाग गया है। जांच में ये भी सामने आया है कि राम गोपाल को लाइसेंस प्राप्त सिंगल बैरल बंदूक से गोली मारी गई थी। जब राम गोपाल की हत्या हुई, तब अब्दुल हमीद के घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ थी, फिर भी आरोपी भागने में सफल रहे।

कैसे हुई घटना?

यह हिंसा उस समय हुई जब लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे। इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई, लेकिन जुलूस में शामिल लोगों ने इसे बंद करने से मना कर दिया। इसी बीच, छतों से पथराव शुरू हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक युवक ने मूर्ति पर लगे झंडे को खींचकर फाड़ दिया, जिसके बाद राम गोपाल, हमीद की छत पर चढ़कर वहां लगे हरे झंडे को नोचने लगा। इसी दौरान पुलिस ने विसर्जन में शामिल लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिससे भीड़ भाग गई। दुर्भाग्यवश, राम गोपाल अकेला रह गया और उसकी हत्या कर दी गई।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network