Tuesday 31st of December 2024

UP News: 'राजभर जाति में पैदा हुए थे हनुमान जी और…', ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में किया दावा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 29th 2024 11:27 AM  |  Updated: December 29th 2024 11:27 AM

UP News: 'राजभर जाति में पैदा हुए थे हनुमान जी और…', ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में किया दावा

ब्यूरो: UP News: हेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने हनुमान जी को लेकर कहा कि वह राजभर जाति में पैदा हुए थे। ओमप्रकाश राजभर का भगवान हनुमान को लेकर दिया गया यह बयान चर्चाओं में आ गया है।

बलिया के वासुदेवा गांव में मंत्री ओपी राजभर जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान का जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे। ओपी राजभर ने आगे कहा कि आज भी लोग खासकर ग्रामीण इलाकों में राजभरों को भर बानर कहते हैं।  

ओपी राजभर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब अहिरावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया था तो किसी में राम जी और लक्ष्मण जी को वापस लाने की हिम्मत नहीं थी। राजभर ने कहा कि उस समय राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी ही इतनी ताकत और हिम्मत थे कि वह पाताल पुरी से राम जी और लक्ष्मण जी को वापस ले आए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network