ब्यूरो: Banda: बांदा में पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जालौन से आई एक युवती को गिरफ्तार किया है, जो शादी का झांसा देकर ठगी करती थी। बता दें कि युवती के साथ पूरा गिरोह है जिसने अभी तक 6 लोगों को ठग लिया है और सातवें को ठगने की योजना बनाई थी। पुलिस ने युवती को मौके पर चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी युवती शादी के बाद ससुराल जाती है और गहने व नगदी लेकर फरार हो जाती है। गिरोह में महिला दुल्हन की मां और दो पुरुष रिश्तेदार बनते थे। शिकायत के बाद बांदा ने तीन टीमें बनाकर जांच शुरू की थी। पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश किया, जिसमें ठगी के लिए स्टाम्प पेपर और नोटरी का इस्तेमाल किया जाता था। गिरफ्तार युवती जालौन की निवासी है, अन्य आरोपी कानपुर व बांदा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों की कॉल डिटेल्स की जांच की, जिससे गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में पता चला। लोगों को शादी का लालच देकर कानूनी प्रक्रिया से शादी कराई जाती थी और फिर उन्हें ठगा जाता था। पीड़ित ने युवती का आधार कार्ड मांगा, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। जिसके बाद युवती के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। गिरोह ने कानपुर, उरई, फर्रुखाबाद और मध्यप्रदेश के लोगों को भी ठगा। गिरोह के सभी सदस्य गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। इनके मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए हैं। वहीं, पुलिस अन्य जिलों से डिटेल्स मंगाकर गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बना रही है।