ब्यूरो: Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां युवकों को जबरदस्ती किन्नर बनाए जाने की साजिश करने का पर्दाफाश हुआ है। आरोपियों के बारे में पता चला है कि वे पैसे और अच्छे जीवन का लालच देकर युवाओं को अपने जाल में फंसाते थे और फिर उन्हें प्रताड़ित कर जबरन लिंग परिवर्तन कराते थे। पुलिस ने इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी धीरु उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में युवकों को जबरन किन्नर बनाने के एक खौफनाक मामले का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस मुख्य आरोपी धीरु उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ितों का आरोप है कि किन्नर गैंग के कुछ सदस्य युवाओं को पैसे और बेहतर जीवन का लालच देकर अपने साथ ले जाते थे और फिर प्रताड़ित कर जबरन लिंग परिवर्तन करा देते थे।
कैसे अंजाम दिया जाता था अपराध
पीड़ितों के मुताबिक पहले उन्हें आर्थिक मदद और संपत्ति देने का झांसा दिया जाता था। जब वे इस ऑफर को ठुकराते तो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। जब जबरन ऑपरेशन कराने के लिए कानपुर ले जाया जाता था, तब उन्हें डराया-धमकाया जाता और विरोध करने पर बेरहमी से पीटा जाता था। अभी तक इस गैंग के चुंगल में छह से ज्यादा युवक फंस चुके हैं।
यह पूरा मामला तब और गरमा गया जब पीड़ित और आरोपी किन्नरों के दो गुट पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे। यहां दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई। बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुख्य आरोपी धीरु उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।