मेरठ: एटीएस यानी आतंकवाद निरोधी दस्ते ने मेरठ से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक, एटीएस ने मेरठ इकाई ने फर्जी दस्तावेजों के साथ खुद को भारतीय नागरिक बताने के आरोप में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों को पुलिस ने थाना खरखौदा से गिरफ्तार किया. पुलिस ने छापेमारी के बाद इन्हें गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि इनके पास से चार फर्जी आधार कार्ड, पांच एटीएम, दो पैन कार्ड, दो बैंक पासबुक, चार चेक बुक, एक कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र मिला है. सभी एक जूता फैक्ट्री में काम करते थे.
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.