Bareilly: CM योगी का अखिलेश यादव पर निशाना, बोले- 'सपा के मित्र कसाइयों को हमने जहन्नुम भेजा, इन्हें परेशानी हुई'
ब्यूरो: Bareilly: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली पहुंचे। सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार ने गायों को लावारिस छोड़ दिया था। सीएम योगी ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गोबर से दुर्गंध आती है। इनकी असलियत यही है क्योंकि ये गौ माता को कसाइयों के हवाले करते थे।
कसाइयों को जब नरक की यात्रा पर भेजा गया, तो वे मुसीबत में पड़ गए। उनके सभी दोस्तों के कसाई नरक में चले गए। कसाइयों के नरक में जाने के बाद राज्य सरकार 14 लाख गायों की देखभाल कर रही है। अन्य गायों को अन्नदाताओं को दे दिया गया है। हम एक गाय के लिए 1500 रुपये दे रहे हैं, इसलिए आप उन्हें भी पाल सकते हैं। हम एक किसान को चार गाय पालने पर 6000 रुपये महीने देते हैं।
हर दंगाई चूहे की तरह तड़प रहा है- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, "अब बरेली बदल गया है। यह वही बरेली है, जहां 2017 से पहले हर साल आठ से दस दंगे होते थे। पिछले आठ सालों में बरेली में एक भी दंगा नहीं हुआ है। बरेली में अब सब कुछ ठीक है, क्योंकि अब कोई दंगा नहीं है। हालांकि वे सभी चूहों की तरह तड़प रहे हैं, लेकिन दंगाई जाने से डर रहे हैं। उन्हें पता है कि अगर वे दंगा करेंगे तो सरकार उनके पूर्वजों की कमाई को गरीबों में एक साथ बांट देगी।"
2500 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई
बरेली में सीएम योगी ने आज 932 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का औपचारिक उद्घाटन और शिलान्यास किया। यूपी के लिए 2500 नई एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई गई। सीएम योगी के मुताबिक, 2017 से पहले 108 एंबुलेंस सेवा का रिस्पॉन्स टाइम 17 से 19 मिनट था। अब यह रिस्पॉन्स टाइम सात मिनट से भी कम है। रिस्पॉन्स टाइम कम करने के लिए 2500 नई एंबुलेंस बनाई गई हैं। इसके अलावा, योगी ने बरेली से ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान और "स्कूल चलो अभियान" की शुरुआत की।
इंसेफेलाइटिस बीमारी को 8 साल में रोका
सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया और महाराजगंज इंसेफेलाइटिस के लिए अतिसंवेदनशील हैं। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और आस-पास के जिले मलेरिया के लिए संवेदनशील हैं। वाराणसी के आस-पास के इलाके कालाजार, आगरा के आस-पास के इलाके डेंगू और झांसी के आस-पास के इलाके चिकनगुनिया के लिए अतिसंवेदनशील हैं। इन बीमारियों को रोकने के लिए सरकार अभियान चला रही है। आठ साल में भाजपा की डबल इंजन सरकार में इंसेफेलाइटिस को खत्म कर दिया गया है। इससे किसी की मौत नहीं हो रही है। पहले सैकड़ों लोग मरते थे।