Wednesday 12th of February 2025

Bareilly: शादी के दिन दुल्हे की मौत, घर की खुशियां मातम में बदलीं

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 11th 2025 06:06 PM  |  Updated: February 11th 2025 06:06 PM

Bareilly: शादी के दिन दुल्हे की मौत, घर की खुशियां मातम में बदलीं

ब्यूरो: Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के सिर्फ 12 घंटे बाद ही दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई। शादी की शहनाई गूंज रहे घर में मातम पसर गया। दरअसल, मिठाई लेने निकले दूल्हे की गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दूल्हा समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की खबर सुनते ही दुल्हन समेत पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

प्रदेश के बरेली जिले के ठाकुरद्वार मोहल्ला निवासी रामसहाय का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है। रामसहाय के बेटे सतीश की शादी मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति से गुरुवार को हुई थी। परिवार में खुशी का माहौल था। शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं और दुल्हन की विदाई कराकर सतीश अपने घर लौट आया था।

कैसे हुआ हादसा?

शादी के बाद रात में कुछ रिश्तेदारों की विदाई के लिए मिठाई की जरूरत पड़ी, जिसे लेने के लिए सतीश अपने दोस्तों के साथ कार में निकला। इधर पूरा परिवार सतीश और मिठाई का इंतजार कर रहा था, लेकिन उन्हें सिर्फ दर्दनाक हादसे की खबर मिली। घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। 

सतीश के साथ उसके फुफेरे भाई सचिन, बहन के देवर विजनेश, दोस्त रोहित और अन्य व्यक्ति कार में सवार थे। हादसे में विजनेश की मौके पर ही मौत हुई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दूल्हा सतीश और उसका दोस्त रोहित आईसीयू में भर्ती थे। लेकिन शुक्रवार रात इलाज के दौरान सतीश ने दम तोड़ दिया। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network