Saturday 5th of April 2025

सुहागरात पर बोली पत्नी- 'मुझे मत छूना.. मैं किसी और की अमानत'; पति हो गया बेहोश!

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 04th 2025 02:00 PM  |  Updated: April 04th 2025 02:00 PM

सुहागरात पर बोली पत्नी- 'मुझे मत छूना.. मैं किसी और की अमानत'; पति हो गया बेहोश!

ब्यूरो: Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहित व्यक्ति की सुहागरात उस समय सदमे में बदल गई, जब उसकी नवविवाहिता दुल्हन ने उसे बड़ा झटका दे दिया और वह बेहोश हो गया। परेशान युवक ने पुलिस थाने पहुंचकर अधिकारियों को पूरी घटना बताई। यह चौंकाने वाली घटना बरेली के बारादरी थाने में हुई।

 

दुल्हन बोली- मैं किसी और की अमानत  

जानकारी के मुताबिक, सुहागरात की रात जब पति अपनी पत्नी के पास बैठा तब उसकी पत्नी ने उसे छूने तक से मना कर दिया। दुल्हन ने अपने पति से पहली ही रात कहा कि अगर उसने उसे छूने की कोशिश की तो वह जहर खाकर जान देगी।

जनवरी में हुआ था दोनों का निकाह  

इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि इस साल जनवरी में निकाह हुआ था। हालांकि, निकाह के तुरंत बाद पत्नी ने मुझसे दूरी बना ली थी। शिकायतकर्ता का दावा है कि उसकी पत्नी ने उसे बताया कि उसका पहले से ही एक प्रेमी है और उसने परिवार के दबाव में निकाह के लिए सहमति दी थी। युवक की पत्नी ने यह भी धमकी दी कि अगर उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की तो वह उसे जहर खा लेगी और इसके लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा। यह सुनकर वह घबरा गया। उसने अपने परिवार को सारी बात बताई।

   

युवक के परिवार को मिली धमकी  

युवक के परिवार ने जब पत्नी के परिवार को सब कुछ बताया तो उन्होंने उसे नजरअंदाज करने के साथ ही धमकाना भी शुरू कर दिया। युवक के अनुसार, उसकी पत्नी और उसके रिश्तेदार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसकी पत्नी कभी-कभी आत्महत्या की धमकी देती है। उसके पिता कभी-कभी बेबुनियाद आरोप लगाने की धमकी देते हैं। युवक ने बताया कि पत्नी के अलावा उसके मायके वाले भी उसे धमका रहे हैं।

 

दर्ज कराया पुलिस में मुकदमा  

युवक ने पूरे मामले की रिपोर्ट बारादरी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उसकी पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवक ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि शादी के बाद से ही उसके घर में कलह चल रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network