Sunday 19th of January 2025

यूपी के विकास प्राधिकरणों में बंपर तबादले, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना अथॉरिटी, गोरखपुर और कानपुर में बदलाव

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Bhanu Prakash  |  February 24th 2023 02:44 PM  |  Updated: February 24th 2023 02:44 PM

यूपी के विकास प्राधिकरणों में बंपर तबादले, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना अथॉरिटी, गोरखपुर और कानपुर में बदलाव

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में गुरुवार की देर शाम बंपर तबादले हुए हैं। इनमें मैनेजर लेवल के अफसर शामिल हैं। खास बात यह है कि पिछले दिनों औद्योगिक विकास विभाग ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की सिफारिशों के आधार पर करीब 50 प्रबंधकों के प्रमोशन किए हैं। अब इन्हें इधर से उधर किया गया है। औद्योगिक विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभावित होने वाले प्राधिकरणों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना अथॉरिटी, गोरखपुर विकास प्राधिकरण और यूपीसीडा शामिल हैं।

इनके हुए हैं तबादले

  • प्रबंधक (विद्युत यांत्रिक) अमरजीत सिंह को नोएडा प्राधिकरण में तैनाती दी गई है।
  • प्रबंधक प्रदीप कुमार को ट्रांसफर करके नोएडा अथॉरिटी में भेजा गया है।
  • मैनेजर विवेक कुमार को प्रमोशन के बाद ट्रांसफर करके ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में नहीं तैनाती दी गई है।
  • प्रबंधक (विद्युत यांत्रिक) मुजफ्फर अली को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर में तैनात किया गया है।
  • प्रबंधक (सिविल) रतिक को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर में तैनाती दी गई है।
  • प्रबंधक (सिविल) बृजेंद्र कुमार कुशवाहा को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है।
  • प्रबंधक हेमंत कुमार सिंह को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है।
  • प्रबंधक (सिविल) सुशील कुमार को नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है।
  • प्रबंधक (सिविल) राजीव सिसोदिया को गोरखपुर विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है।
  • प्रबंधक (सिविल) प्रेम चंद्र सेन को नोएडा विकास प्राधिकरण में भेजा गया है।
  • मैनेजर अशोक कुमार को नोएडा विकास प्राधिकरण भेजा गया है।
  • प्रबंधक (सिविल) मनोज कुमार सचान का स्थानांतरण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में किया गया है।
  • प्रबंधक (सिविल) एनपीएस सिसोदिया का तबादला गोरखपुर विकास प्राधिकरण किया गया है।
  • प्रबंधक (सिविल) राम कुमार का तबादला ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में किया गया है।
  • प्रबंधक (सिविल) मनोज कुमार शुक्ला का तबादला नोएडा विकास प्राधिकरण में किया गया है।
  • प्रबंधक (सिविल) राजकमल का स्थानांतरण गोरखपुर विकास प्राधिकरण कर दिया गया है।
  • प्रबंधक (सिविल) रतिराम को नोएडा विकास प्राधिकरण में नई तैनाती दी गई है।
  • प्रबंधक (सिविल) सतीश कुमार को नोएडा विकास प्राधिकरण भेजा गया है।
  • प्रबंधक (सिविल) पीएम सोनकर को नोएडा विकास प्राधिकरण भेजा गया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network