Sunday 19th of January 2025

सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, नेशनल हाईवे पर मची चीख पुकार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 02nd 2023 01:24 PM  |  Updated: June 02nd 2023 01:24 PM

सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, नेशनल हाईवे पर मची चीख पुकार

औरैया: जिले में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 24 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. 

नेशनल हाईवे पर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

नेशनल हाईवे पर लखनपुर के पास जयपुर से सवारी लेकर कानपुर जा रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. बस पलटने से लगभग दो दर्जन सवारियों उसमें दब गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात जयपुर से सवारिया लेकर शताब्दी ट्रैवल्स की एक बस कानपुर के लिए निकली थी. बस जैसे ही अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर लखनपुर के पहुंची. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई. जिससे बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया.

वहीं जिला अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network