Friday 9th of May 2025

यूपी रोडवेज में कार्ड पेमेंट जल्द, छुट्टे की दिक्कत से मिलेगी राहत

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  May 09th 2025 11:08 AM  |  Updated: May 09th 2025 11:08 AM

यूपी रोडवेज में कार्ड पेमेंट जल्द, छुट्टे की दिक्कत से मिलेगी राहत

Lucknow: रोडवेज बसों में अब नकद के अलावा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट खरीदा जा सकेगा। इसके लिए कंडक्टरों को स्वाइप मशीनें प्रदान की जाएंगी। संभावना है कि जून से प्रमुख मार्गों पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी। परिवहन निगम के मुख्यालय में स्वाइप मशीनों के सुरक्षा फीचर्स की जांच भी शुरू हो चुकी है।

कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कंडक्टरों को पहले ही इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) दी जा चुकी हैं, जो यूपीआई भुगतान के लिए क्यूआर कोड भी बनाती हैं। हालांकि, ईटीएम में कभी-कभी नेटवर्क की समस्या आती है। इसे देखते हुए अब स्वाइप मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्री कार्ड के जरिए आसानी से भुगतान कर सकें। परिवहन निगम शुरूआत में लखनऊ, दिल्ली, उत्तराखंड, मेरठ और बरेली जैसे मुख्य रूटों पर यह सुविधा लागू करेगा।

स्वाइप मशीन की जांच शुरू:

परिवहन निगम मुख्यालय में स्वाइप मशीनों का परीक्षण चल रहा है। इसमें यह देखा जा रहा है कि कार्ड स्वाइप करने और भुगतान स्वीकृति के बाद टिकट कितनी जल्दी बनता है। इसे उपयोगकर्ता के लिए सुविधाजनक बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि कंडक्टरों और यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

छुट्टे की समस्या से राहत:

नकद छुट्टे न होने पर यात्रियों और कंडक्टरों को परेशानी होती है। आमतौर पर कंडक्टर बची राशि तुरंत न देकर टिकट के पीछे नोट कर लेते हैं और बाद में यात्री के मांगने पर पैसे लौटाते हैं। कई बार यात्री इसे भूल जाते हैं, जिससे उन्हें दिक्कत होती है। कार्ड से भुगतान शुरू होने पर छुट्टे की समस्या खत्म हो जाएगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network