Monday 25th of November 2024

CCTV: स्कूल में 10वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, प्रिंसिपल-प्रबंधक और गेम टीचर पर लगे गंभीर आरोप

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  May 27th 2023 03:56 PM  |  Updated: May 27th 2023 03:56 PM

CCTV: स्कूल में 10वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, प्रिंसिपल-प्रबंधक और गेम टीचर पर लगे गंभीर आरोप

अयोध्या: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक छात्रा की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं छात्रा की मौत का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें छात्रा छत से गिरती हुई नजर आ रही है.

स्कूल अध्यापक और स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप 

मामला अयोध्या के सनबीम स्कूल का है. जहां स्कूल की बिल्डिंग से गिरकर एक 10वीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई. वहीं इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. वहीं ये सीसीटीवी वायरल हो रहा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रधानाचार्य ने परिजनों और मीडिया को गुमराह करने की कोशिश की थी. प्रधानाचार्य ने झूले से गिरकर मौत होने का कारण बताया. आरोप ये भी है कि मौका-ए-वारदात से छात्रा के खून के धब्बे भी मिटाए गए थे.

गैंगरेप की शिकायत करवाई गई दर्ज

वहीं छात्रा के बाबा की शिकायत पर कैंट थाने में स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया और स्पोर्ट टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ गैंगरेप, साजिश, साक्ष्य मिटाना पॉक्सो एक्ट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया हुआ है. 

वहीं आरोपी गेम टीचर अभिषेक कनौजिया को कैंट पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं तीन डॉक्टरों का पैनल छात्रा का पोस्टमार्टम कर रहा है और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है. सीओ सिटी अयोध्या मधुबन सिंह ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही. घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network