Tuesday 11th of February 2025

महाकुंभ को लेकर CM योगी का सपा पर हमला, बोले- 'ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग...'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 11th 2025 01:20 PM  |  Updated: February 11th 2025 01:20 PM

महाकुंभ को लेकर CM योगी का सपा पर हमला, बोले- 'ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग...'

ब्यूरो: Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं। महाकुंभ में मची भगदड़, भीषण जाम और कथित अव्यवस्था के आरोपों को लेकर समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार सीएम योगी और भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। अब सीएम योगी ने सियासी हमलों को लेकर जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि ये लोग भारत और सनातन धर्म के विरोध में खड़े होते हैं। इन्हें आप हमेशा इन दोनों के विरोध में खड़ा पाएंगे। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए आगे कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है और अब ये लोग महाकुंभ का दुष्प्रचार करते हैं।

 

महाकुंभ में नहीं है जाति-भाषा का भेद- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में तो हर व्यक्ति आएगा। वहां किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में न जाति का भेद है, न पंथ का भेद है, न भाषा का भेद है। महाकुंभ में तो पूरा देश आ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक अस्थाई शहर में 45 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाकर चला जाएं तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। लेकिन कुछ लोग हमेशा नकारात्मकता फैलाते हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network