Wednesday 19th of March 2025

ज्यादा टैक्स देने वालों के लिए CM योगी का बड़ा फैसला, मिलेगी ये खास सुविधा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 19th 2025 11:24 AM  |  Updated: March 19th 2025 11:24 AM

ज्यादा टैक्स देने वालों के लिए CM योगी का बड़ा फैसला, मिलेगी ये खास सुविधा

ब्यूरो: UP News: योगी आदित्यनाथ ने 18 मार्च को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर राज्य कर विभाग की समीक्षा की। बैठक के दौरान सीएम ने सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों के लिए कई अहम फैसले लिए।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 18 मार्च को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय मीटिंग में राज्य कर विभाग की समीक्षा की। सीएम योगी ने इस दौरान सभी जिलों में सर्वाधिक टैक्स देने वालों के लिए कई अहम फैसले किए। 

 

सीएम योगी ने कहा कि ज्यादा टैक्स देने वाले लोगों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाए। ये कार्यक्रम प्रदेश, जोन, मंडल व जनपद स्तर पर आयोजित किए जाएं। प्रदेश के कर विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और पर्याप्त मैनपावर भी सुनिश्चित किया जाए। 

सीएम योगी ने कहा कि GST कर प्रणाली में पूरा कार्य ऑनलाइन किए जाने से कई प्रकार के डेटा उपलब्ध हैं। आईटी टूल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से डेटा विश्लेषण करते हुए राजस्व संग्रह के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर अधिकारी से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर स्तर तक के अधिकारियों के कार्यों एवं संग्रह की समीक्षा की जाए। राजस्व संग्रह में खंडवार आ रही अनियमितता की समीक्षा कर इसे दूर किया जाए। अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी ग्रेडिंग करें और उसी के अनुरूप उनकी पदोन्नति व पोस्टिंग की जाए। GST पंजीकृत व्यापारियों के कल्याण के लिए यूपी सरकार संकल्पित है।

 

मुख्यमंत्री के अनुसार, किसी व्यवसायी की मृत्यु, आंशिक या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में राज्य सरकार नामित व्यक्ति/उत्तराधिकारी और व्यवसायी को 10 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। उनके अनुसार, देश में सबसे ज्यादा जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी उत्तर प्रदेश में हैं। 2023-24 में 17.2 लाख सक्रिय रजिस्टर्ड व्यापारी थे, जो 2024-25 में बढ़कर 19.9 लाख हो जाएंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network