Saturday 21st of December 2024

CM योगी का किसानों को बंपर तोहफा, किसानों की जमीन का रेट बढ़ाया, जानें नई कीमत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 21st 2024 11:11 AM  |  Updated: December 21st 2024 11:11 AM

CM योगी का किसानों को बंपर तोहफा, किसानों की जमीन का रेट बढ़ाया, जानें नई कीमत

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतबुद्ध नगर जिले के जेवर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने भूमि अधिग्रहण के प्रतिकर को 31 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर करने की घोषणा की है। सीएम योगी ने लखनऊ में किसानों से मुलाकात के दौरान कहा कि किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी भुगतान होगा और प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा।

  

सीएम योगी ने कहा कि जेवर दशकों तक अंधकार में डूबा रहा लेकिन अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है। आने वाले 10 सालों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जेवर के किसानों की समृद्धि देखेगा। योगी आदित्यनाथ ने यह भी साफ किया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का विकास जल्द ही शुरू होगा। यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में काफी बड़ा योगदान देगा।

इस दौरान सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया कि जेवर एयरपोर्ट तक आरआरटीएस का विस्तार होगा, जो दिल्ली और अन्य शहरों से एयरपोर्ट को जोड़ने में सहायक होगा। इसके अलावा, जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल के जरिए सुनिश्चित की जाएगी, जो जेवर एरिया को उत्तर प्रदेश व देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में मदद करेगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network